आईएनएस विक्रांत पर ऑस्ट्रेलिया के पीएम को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर, बोले- सम्मानित मह


India-Australia Relations: ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज (Anthony Albanese) को भारतीय नौसेना ने गुरुवार (9 मार्च) को आईएनएस विक्रांत (INS Vikrant) पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया. उन्हें साथ ही आईएनएस विक्रांत के कॉकपिट में बैठे. 

अल्बनीज ने इसके बाद कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर नवनियुक्त, भारतीय डिजाइन और भारत में निर्मित INS विक्रांत पर आज यहां आकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मेरी यात्रा भारत-प्रशांत और उससे आगे ऑस्ट्रेलिया के दृष्टिकोण के केंद्र में भारत को रखने की मेरी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है. 

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले गुरुवार सुबह अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम भी पहुंचे थे. दोनों ने गोल्फ कार्ट (गोल्फ खिलाड़ियों को गोल्फ कोर्स ले जाने में इस्तेमाल होने वाला छोटा मोटर वाहन) में स्टेडियम का ‘लैप ऑफ ऑनर’ लगाया. 


मोदी और अल्बानीज स्वागत 
इस दौरान मोदी और अल्बानीज ने अपने-अपने देश की क्रिकेट टीम के कप्तानों क्रमश: रोहित शर्मा और स्टीव स्मिथ को टेस्ट कैप सौंपी.  टेस्ट मैच देखने के लिए दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में पहुंचे हजारों क्रिकेट प्रेमियों ने गोल्फ कार्ट पर सवार मोदी और अल्बानीज का तालियां बजाकर स्वागत किया.  मोदी और अल्बानीज ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात की और जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रगान बजाए गए तो वे खिलाड़ियों के साथ खड़े थे.

दोनों प्रधानमंत्रियों ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम के ‘हॉल ऑफ फेम संग्रहालय’ का भी दौरा किया. अल्बानीज बुधवार सुबह अहमदाबाद पहुंचे थे. उन्होंने शहर में आयोजित कुछ कार्यक्रमों में शिरकत की थी. वहीं, मोदी बुधवार देर रात अहमदाबाद पहुंचे थे. 

ये भी पढ़ें- Australia Indian Degree: अब भारतीय डिग्रियों को ऑस्ट्रेलिया में मिलेगी मान्यता, पीएम एंथनी अल्बनीज का एलान





Source link

Leave a Comment