Mumbai Slum Fire: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के मलाड इलाके की अप्पा पाड़ा की झुग्गी बस्ती में भीषण आग लग गई. घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और युद्धस्तर पर आग बुझाने का काम कर रही हैं. ये घटना शाम करीब 5 बजे के आसपास की है. झुग्गियों में जो आग लगी है उसका लेवल 3 बताया जा रहा है. मुंबई में आज आग लगने की ये दूसरी घटना है.
झुग्गी बस्तियों में आग लगने का कारण सिलिंडर ब्लास्ट बताया जा रहा है. ये आग मलाड के आनंद नगर के स्लम इलाके में लगी है. वहीं, इससे पहले मुंबई के ही ओशिवारा इलाके की मार्केट में आग लगने की खबर आई थी जो मुंबई के जोगेश्वरी पश्चिमी इलाके के ओशिवारा के एक फर्नीचर बाजार में लगी थी. बीएमसी ने यहां भी आग के लेवल को 3 बताया था.
ओशिवारा में कैसे लगी आग
दमकल अधिकारियों के मुताबिक, जोगेश्वरी इलाके में रिलीफ रोड पर स्थित घास परिसर में सुबह 11 बजे के बाद आग लगी. अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही कम से कम 12 दमकल गाड़ियां, छह जंबो टैंकर, एंबुलेंस और वरिष्ठ दमकल अधिकारी मौके पर पहुंचे. वहीं, एक अधिकारी ने बताया, ‘आग फर्नीचर बाजार तक ही सीमित रही और आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.’
फर्नीचर की कई दुकानें जलकर खाक
लकड़ी के गोदाम और फर्नीचर की दुकानें होने की वजह से आग तेजी से फैल गई. दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम किया. कई घंटे बाद इस आग पर काबू पाया जा सका. इस भीषण आग की वजह से 20 से 25 फर्नीचर की दुकानें जलकर खाक हो गईं. दमकल विभाग ने इलाके में कूलिंग की प्रक्रिया भी की.
ये भी पढ़ें: Mumbai Fire: मुंबई में ओशिवारा मार्केट में लगी भीषण आग, कई फर्नीचर की दुकानें जलकर खाक, देखें वीडियो